Surprise Me!

TV Actor Anirudh Dave ने 55 दिनों बाद Corona से ऐसे जीती जंग, Hospital से हुए Discharge | Boldsky

2021-06-25 58 Dailymotion

टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे ने आखिरकार कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। करीब 55 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद वो पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर ना सिर्फ अपनी फोटो शेयर की है, बल्कि इमोशनल पोस्ट लिखते हुए सभी का शुक्रिया भी अदा किया है। बता दें कि अनिरुद्ध की हालत बहुत नाजुक थी। वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। उन्हें 85 फीसदी लंग्स इंफेक्शन हुआ था। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कोरोना को हरा दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान अभिनेता सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और अपनी वाइफ, बच्चे, फैमिली और फैंस के लिए पोस्ट करते रहते थे। <br /><br />#AnirudhDave #AnirudhDaveCoronaPositive

Buy Now on CodeCanyon